शेयर बाजार में नरमी का रुख, गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

डीएन ब्यूरो

बुधवार को शेयर बाजार में नरमी का रूख देखा गया जहां सेंसेक्स 57 अंक गिरकर 35158 पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 10705 पर खुला।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  बुधवार को शेयर बाजार में नरमी का रूख देखा गया जहां सेंसेक्स 57 अंक गिरकर 35158 पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 10705 पर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ देर बाद शेयर बाजार में हालांकि थोड़ी तेजी आई।

वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली।  बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरा है।

अगर बैंक, ऑटो की बात करें तो इसके शेयरों में गिरावटदर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 116 अंक गिरकर 25974 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी ऑटो में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को  मिली।










संबंधित समाचार