आरएसएस की विचारधारा वाले कुछ चिकित्सक हड़ताल के लिए उकसाते हैं: गहलोत का आरोप

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आरएसएस की विचारधारा वाले कुछ चिकित्सक, अन्य चिकित्सकों को हड़ताल पर जाने के लिए उकसाते हैं।

चिकित्सक हड़ताल (फाइल)
चिकित्सक हड़ताल (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आरएसएस की विचारधारा वाले कुछ चिकित्सक, अन्य चिकित्सकों को हड़ताल पर जाने के लिए उकसाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक कांग्रेस या भाजपा विचारधारा के हो सकते हैं या आरएसएस पृष्ठभूमि के हो सकते हैं लेकिन चिकित्सकों को मानवता को आगे रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस अपनी जगह हैं.. परन्तु वो हड़ताल और भडकाने वाली बात करते हैं मैं उनको अपील करना चाहूंगा ….आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले चिकित्सकों को... आप भड़काने का काम नहीं करे आप ईश्वर के रूप में ही रहो।’’

उन्होंने कहा कि जितनी सुविधाएं राज्य सरकार चिकित्सकों को दे रही है, उतनी शायद ही देश का कोई अन्य राज्य दे पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज राजस्थान में वेतनमान, पे ग्रेड सुविधाएं दी जा रही हैं।'' गहलोत ने कहा कि चिकित्सकों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने चिकित्सकों से हड़ताल नहीं करने की अपील करते हुए कहा आप लोग मुख्यमंत्री के घर पर धरना दे दो काली पट्टी बांध लो.. हम समझ जाएंगे .. हड़ताल से ज्यादा प्रभाव आपकी काली पट्टी पर होगा।’’

गहलोत ने कहा कि अंगदान का सरकार का सपना तभी पूरा होगा जब समाज में जागरूकता आयेगी।

उन्होंने कहा, ''आज देश में दुर्घटनाओं से हर साल ढाई लाख लोग मरते हैं, हम चाहते हैं कि किसी की मौत न हो।''

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अंग प्रतिरोपण के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत भी की।

 










संबंधित समाचार