अमेरिका में गुरुद्वारा जलाने की साजिश रचने के आरोपी सिख नेता की कोर्ट में पेशी, जानिये पूरा अपडेट
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक प्रमुख गुरुद्वारे को जलाने की साजिश रचने के आरोप में इस साल के शुरू में गिरफ्तार किए गए भारतीय मूल के एक सिख नेता प्रारंभिक सुनवाई की तारीखें तय करने के लिए अदालत में पेश हुए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
न्यूयॉर्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक प्रमुख गुरुद्वारे को जलाने की साजिश रचने के आरोप में इस साल के शुरू में गिरफ्तार किए गए भारतीय मूल के एक सिख नेता प्रारंभिक सुनवाई की तारीखें तय करने के लिए अदालत में पेश हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘23एबीसी’ न्यूज की शुक्रवार की खबर के अनुसार, बेकर्सफील्ड सिटी काउंसिल के पूर्व उम्मीदवार राजवीर सिंह गिल 17 अगस्त को अपनी निर्धारित प्रारंभिक सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। उन्हें बेकर्सफील्ड के सबसे बड़े सिख गुरुद्वारे शहीद बाबा दीप सिंह जी खालसा दरबार को निशाना बनाने और उसे जलाने की साजिश रचने के आरोप में चार मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
गिल पर स्थानीय गुरुद्वारे को जलाने और अन्य लोगों पर गोली चलाने के लिए बदमाशों को सुपारी देने की साजिश का आरोप है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में भारतीय छात्र पर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का आरोप
खबर में कहा गया कि गिल 31 अगस्त को केर्न काउंटी अदालत में दोबारा पेश हो सकते हैं। वह पांच और छह अक्टूबर को प्रारंभिक सुनवाई के लिए भी अदालत में पेश होंगे।
गिल ने 2022 में भारतीय मूल की एक अन्य उम्मीदवार मनप्रीत कौर के खिलाफ सिटी काउंसिल वार्ड सात से चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे।
मनप्रीत कौर बेकर्सफील्ड सिटी काउंसिल के लिए निर्वाचित पहली सिख महिला थीं।
यह भी पढ़ें |
भारतीय मूल की प्रोफेसर ने अमेरिकी कॉलेज के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिये आखिर क्या है पूरा मामला
चुनाव जीतने के बाद मनप्रीत कौर ने कहा था, ‘‘मुझे कथित आरोपों की जानकारी है। मुझे विश्वास है कि बेकर्सफील्ड पुलिस हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है और इस मामले का निपटारा करेगी।’’
उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘इस गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आते हैं। इस पूजा स्थल को नष्ट करने की कथित कोशिश के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। ’’
गुरुद्वारा बोर्ड के एक सदस्य अमरीक सिंह अथवाल ने कहा ‘‘उन्होंने लोगों को भाड़े पर लिया। जिन्हें उन्होंने भाड़े पर लिया, उन लोगों ने हमें आ कर बताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हमें बुलाया और पूछताछ की। हमने उन्हें बताया कि क्या हो रहा है।’’