Mumbai: महाराष्ट्र में शिवसेना के मंत्री ने अचानक दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में वन मंत्री संजय राठौड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। राठौड़ शिवसेना के कोटे से सरकार में शामिल थें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र में शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़  (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़ (फाइल फोटो)


मुंबईः महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

इस्तीफे का कारण देते हुए संजय राठौड़ ने बताया कि एक टिक टॉक स्टार की मौत के कारण हुए बवाल के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले पुणे की एक टिक टॉक स्टार ने आत्महत्या कर ली थी। पूजा का नाम महाराष्ट्र के वन मंत्री के साथ जोड़ा जा रहा था। पूजा की खुदकुशी के मामले में संजय राठौड़ का नाम आने के बाद से शिवसेना प्रमुख और सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे पर राठौ़ड़ के इस्तीफे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद महाराष्ट्र में राजनितीक सियासत गरम होने लगी थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक संजय राठौड़ आज ही सीएम उद्धव ठाकरे से मिले थे, और वहां उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया। संजय राठौड़ ने सीएम उद्धव को अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।