ग्लोबल सरफेसेस का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन 23 प्रतिशत चढ़ा

डीएन ब्यूरो

ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में शुरुआत अच्छी रही। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ग्लोबल सरफेसेस का शेयर 23 प्रतिशत चढ़ा
ग्लोबल सरफेसेस का शेयर 23 प्रतिशत चढ़ा


नई दिल्ली: ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में शुरुआत अच्छी रही। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 163 रुपये के साथ कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 22.25 प्रतिशत चढ़कर 171.15 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 22.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.90 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर ने 17.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 164 रुपये से शुरुआत की। अंत में यह 22.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 172.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर 4.36 लाख शेयरों और एनएसई पर 55.86 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

हाल ही में ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के आखिरी दिन 12.21 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।










संबंधित समाचार