शेयर बाजार का नया रिकॉर्डः सैंसेक्स 188 अंक बढ़ा, निफ्टी 9153.7 पर बंद

डीएन ब्यूरो

तेज़ी के माहौल में शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी गुरुवार को जहां रिकॉर्ड 9150 के स्तर के ऊपर जाकर बंद होने में कामयाब रहा वहीं सेंसेक्स ने भी 29600 स्तर पार करने में कामयाबी हासिल की।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्लीः निफ्टी ने गुरुवार रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है और अंत में 9150 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी पहली बार 9100 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है। आज निफ्टी ने 9158.45 का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। सैंसेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबार में सैंसेक्स 29615 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। अंत में सैंसेक्स 29600 के आसपास बंद हुआ है। सैंसेक्स 188 अंक यानि 0.6 फीसदी बढ़कर 29,586 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 69 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 9,153.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 13,900 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की तेजी आई है, और इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

 

बैंक निफ्टी में बढ़त

मेटल, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,250 के स्तर पर बंद हुआ है, जो एक नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.7 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।

 

इन कंपनियों के शेयर्स उछले

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स डीवीआर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और इंफोसिस 5-1.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक 1.6-0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।










संबंधित समाचार