आकृति . सोहिनी की जोड़ी ने अंडर 16 लड़कियों का युगल खिताब जीता

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की आकृति नारायण और ओडिशा की सोहिनी ने फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में शुक्रवार को लड़कियों का अंडर 16 खिताब जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप
राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप


नयी दिल्ली: महाराष्ट्र की आकृति नारायण और ओडिशा की सोहिनी ने फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में शुक्रवार को लड़कियों का अंडर 16 खिताब जीता।

दोनों ने नयनिका बेंडराम और इशि माहेश्वरी को 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लड़कों के अंडर 16 युगल वर्ग में गुजरात के व्रज गोहिल और महाराष्ट्र के समर्थ सहिता ने गुजरात के कबीर चोथानी और उत्तराखंड के अर्नव यादव को 7 . 5, 6. 2 से मात दी ।

लड़कों के अंडर 14 युगल वर्ग में तेलंगाना के रूतिक के और हरियाणा के तवीश पाहवा ने शौर्य भारद्वाज और रणवीर सिंह को 6 . 4, 7 . 5 से हराया । लड़कियों के वर्ग में पश्चिम बंगाल की अलीना फरीद और ओडिशा की आराध्या वर्मा ने खिताब जीता ।

अंडर 14 एकल वर्ग में रूतिक ने अनुराग कालाम्बेला को 6 . 4, 6 . 1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । लड़कियों के वर्ग में हरियाणा की अनंदिता उपाध्याय ने सेमीफाइनल में अलीना फरीद को मात दी ।