भारत समेत विश्व के इतिहास में 31 दिसंबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
पेशवा बाजीराव द्वितीय
1802- मराठा शासक पेशवा बाजीराव द्वितीय अंग्रेजों के संरक्षण में आये
रेल दुर्घटना
1944- अमेरिकी राज्य उताह के ओगडन में रेल दुर्घटना में 48 लोगों की मौत
इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 का अपहरण
1999- इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 का अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे ले जाया गया। सात दिन के बाद 190 लोगों की सुरक्षित रिहाई के साथ यह बंधक संकट टला
राजीव गांधी
1984- राजीव गांधी पहली बार प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष बने
20 वांछित अपराधियों की सूची
2001 - भारत ने पाकिस्तान को 20 वांछित अपराधियों की सूची सौंपी
सार्क
2003 - भारत और सार्क के दूसरे देशों के विदेश सचिवों ने शिखर सम्मेलन से पहले वार्ता शुरू की
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें