बलिया में स्कूल बस पलटी, 13 छात्र-छात्राएं घायल मची चीख पुकार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना में इसमें सवार कम से कम 13 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

स्कूल बस पलटी (फाइल)
स्कूल बस पलटी (फाइल)


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना में इसमें सवार कम से कम 13 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक सदर अशोक मिश्र ने बुधवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे एक निजी स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में स्कूल बस मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस पलट जाने से 13 विद्यार्थी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायलों में से छह को गंभीर चोटें आई हैं।

सूत्रों के अनुसार बस में कुल 35 विद्यार्थी सवार थे।










संबंधित समाचार