रुपया शुरुआती कारोबार मे चढ़ा रुपया, जानिये बाजार में कहा पहुंचा
सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशक धारणा मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशक धारणा मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.54 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में 39 पैसे की बढ़त है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चढ़ा रुपया, जानिये कितना हुआ मजबूत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को रुपया 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर केंद्र का राजकोषीय घाटा 2022-23 में घटकर जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.71 प्रतिशत था। इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है।
यह भी पढ़ें |
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.96 पर, जानिये पूरा अपडेट
इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत टूटकर 104.23 पर आ गया।
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर था।