शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 82.12 पर

डीएन ब्यूरो

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 82.12 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शुरुआती कारोबार
शुरुआती कारोबार


मुंबई: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 82.12 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी और विदेशी पूंजी की लगातार आवक के चलते रुपये की गिरावट सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.11 पर कमजोर रुख के साथ खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.12 पर आ गया।

यह भी पढ़ें | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में बढ़त, जानिये नई कीमत

रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 82.09 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.83 अंक पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 फीसदी गिरकर 74.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

यह भी पढ़ें | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़ा रुपया, जानिये कहां पहुंचा

 










संबंधित समाचार