देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता फरवरी 2023 तक बढ़कर 1,68,960 मेगावॉट हुई
देश में नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता फरवरी के अंत तक 1,68,960 मेगावॉट पर पहुंच गयी है।
नई दिल्ली: देश में नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता फरवरी के अंत तक 1,68,960 मेगावॉट पर पहुंच गयी है।
बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने राज्यसभा में कहा कि कुल 1,68,960 मेगावॉट में 64,380 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता, 51,790 मेगावॉट जलविद्युत क्षमता, 42,020 पवन ऊर्जा क्षमता और 10,770 मेगावॉट जैव ऊर्जा क्षमता है।
यह भी पढ़ें |
भारत 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने की राह पर, लेकिन काफी धन की जरूरत होगी: रिपोर्ट
उन्होंने उच्च सदन में प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि इसके अलावा 82,620 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा क्रियान्वयन के स्तर पर है। जबकि 40,890 मेगावॉट क्षमता निविदा के विभिन्न स्तरों पर हैं।
सिंह ने कहा कि देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 28 फरवरी, 2023 की स्थिति के अनुसार 4,12,210 मेगावॉट रही।
यह भी पढ़ें |
भारत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सौर बिजली संयंत्र का निर्माण करेगा ये देश
सरकार ने 2030 तक हरित स्रोतों से 5,00,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।