Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले- मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है, जानिये पुराने सरकारी आवास पर ये नया अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका पुराना सरकारी आवास फिर से आवंटित होने की खबरों पर मंगलवार को कहा कि उनका घर पूरा हिंदुस्तान है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका पुराना सरकारी आवास फिर से आवंटित होने की खबरों पर मंगलवार को कहा कि उनका घर पूरा हिंदुस्तान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी मुख्यालय में जब कांग्रेस की एक बैठक के लिए राहुल गांधी पहुंचे, तो संवादाताओं ने उनसे उनके पुराने आवास ‘12 तुगलक लेन’ के फिर से आवंटित किये जाने के बारे में सवाल किया।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट से राहत न मिलने के बाद कांग्रेस ने बनाई ये नई रणनीति, जानिये अगला कानूनी कदम

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें | संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जानिये क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर 2019 में की गई टिप्पणी के संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर चार अगस्त को रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।










संबंधित समाचार