राहुल गांधी: कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो हर गरीब को मिलेगी न्यूनतम आमदनी
राहुल गांधी ने रायपुर में ‘किसान आभार सम्मलेन’ को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी हर गरीब व्यक्ति को गारंटी के तौर पर न्यूनतम आमदनी देगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने यहां ‘किसान आभार सम्मलेन’ को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी हर गरीब व्यक्ति को गारंटी के तौर पर न्यूनतम आमदनी देगी और यह हमारा वादा है।
कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/jTttgR2wFB
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हम किसानों का कर्ज माफ करने की बात करते थे और सरकार से पूछते थे तो सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है, हम यह काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 6 हजार करोड़ रूपये नहीं हैं लेकिन अनिल अंबानी के लिए 30 हजार करोड़ रूपये हैं।
न्यूनतम आमदनी की होगी गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि क्या वजह है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर उसको पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को हो जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया व भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया वैसे ही न्यूनतम आमदनी की भी गारंटी होगी।