राहुल गांधी: कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो हर गरीब को मिलेगी न्यूनतम आमदनी

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी ने रायपुर में ‘किसान आभार सम्मलेन’ को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी हर गरीब व्यक्ति को गारंटी के तौर पर न्यूनतम आमदनी देगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी


रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने यहां ‘किसान आभार सम्मलेन’ को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी हर गरीब व्यक्ति को गारंटी के तौर पर न्यूनतम आमदनी देगी और यह हमारा वादा है।


इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हम किसानों का कर्ज माफ करने की बात करते थे और सरकार से पूछते थे तो सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है, हम यह काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 6 हजार करोड़ रूपये नहीं हैं लेकिन अनिल अंबानी के लिए 30 हजार करोड़ रूपये हैं।

न्यूनतम आमदनी की होगी गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि क्या वजह है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर उसको पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को हो जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया व भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया वैसे ही न्यूनतम आमदनी की भी गारंटी होगी।