Police Transfer in UP: रायबरेली में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
जनपद में एसपी ने रविवार देर रात कई पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए और अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से एसपी डॉ यसवीर सिंह ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी डॉ़ यसवीर सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए करीब 56 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है।
तबदला सूची के अनुसार निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत महिला व पुरुष आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Police Transfer in Deoria: देवरिया में कई पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
एसपी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजा तो कइयों को थानों व कार्यालयों में तैनात दी।
एसपी ने खीरों थाने की ललखेड़ा पुलिस चौकी में तैनात रहे प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को सरेनी, बृजेन्द्र प्रताप सिंह को थाना डीह से लल्लाखेड़ा चौकी, चमन सिंह को थलेंडी से सेमरी पुलिस चौकी, सचिन शर्मा को महराजगंज से थुलेंडी चौकी, प्रशांत द्विवेदी को एनपीटीसी से गुरूबक्शगंज, वागीश मिश्रा अटौरा पुलिस चौकी से एनपीटीसी चौकी में तैनाती दी है।
वहीं अशोक कुमार पाल को खीरों से ऊंचाहार, लालचन्द्र सिंह को डलमऊ से मिल एरिया, राजकुमार तिवारी को सलोन से जिला कारागार, देवेन्द्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से खीरों। सुनील कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से खीरों, आशीष कुमार यादव को लालगंज भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: घर मे अकेली किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
इसी के साथ अमित सिंह को पुलिस लाइन से सलोन, भूपाल सरोज को लालगंज समेत कुल 56 पुलिस कर्मियों फौरी तौर पर एक साथ ट्रांसफर किया गया है।
डॉ़ यसवीर सिंह ने ट्रांसफर पाये सभी पुलिसकर्मियों को तत्कात तैनाती के निर्देश दिये हैं।