शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी ने दी डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि

डीएन संवाददाता

शिक्षक दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी और शिक्षक समुदाय को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी।

डॉ. एस राधाकृष्णन
डॉ. एस राधाकृष्णन


नई दिल्ली: आज पूरा देश शिक्षक दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी और शिक्षक समुदाय को टीचर्स डे की शुभकामनाएं भी दी। 


वहीं सर्च ईंजन गूगूल ने भी शि‍क्षक दिवस को एक बेहतरीन डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। गूगल के डूडल देखकर आपको भी आपका स्कूल जरूर याद आ जाएगा। शिक्षक दिवस एक ऐसा दिन है जब हम हमारे देश के शिक्षकों की ओर से दी गई सेवाओं का सम्मान करते हैं।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ और सीएम योगी ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन


डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉ. कृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक शिक्षक थे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 साल शिक्षक के रूप में बिताए। शिक्षा को लेकर उनकी सोच बिल्कुल अलग थी। वह मानते थे कि सीखने के लिए पूरा संसार ही विद्यालय है।










संबंधित समाचार