पिक्सेल ने कृष्णा नदी डेल्टा, सोने की खदानों की जटिल जानकारियां देने वाली तस्वीरें जारी की

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष से संबंधित कामकाज करने वाली कंपनी पिक्सेल ने अपनी ‘हाइपर स्पेक्ट्रल पाथफाइंडर’ उपग्रहों से ली गयी पहली तस्वीरें सोमवार को जारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष से संबंधित कामकाज करने वाली कंपनी पिक्सेल ने अपनी ‘हाइपर स्पेक्ट्रल पाथफाइंडर’ उपग्रहों से ली गयी पहली तस्वीरें सोमवार को जारी की।

ये तस्वीरें कंपनी के पहले फर्स्ट लाइट अभियान के तौर पर जारी की गयी हैं जिसमें कृष्णा नदी डेल्टा (भारत), पाम आइलैंड (दुबई), सुपर पिट (ऑस्ट्रेलिया), सालूम नदी डेल्टा (सेनेगल), ग्रैनी स्मिथ गोल्ड माइन (ऑस्ट्रेलिया) और ब्रॉकमैन (ऑस्ट्रेलिया) जैसे क्षेत्रों की भूमि और जल से जुड़ी जटिल जानकारियां कैद हैं।

पिक्सेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवैस अहमद ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘ये तस्वीरों उन अनदेखी समस्याओं का पता लगाने में मदद करेगी जो आज कक्षा में उपग्रहों के लिए अदृश्य हैं और क्षेत्रों को वैश्विक घटनाओं से संबंधित साक्ष्य समर्थित अधिक फैसले लेने में मदद करेंगी।’’

ये तस्वीरें सतह पर सामग्रियों के साथ ही जैविक और रासायनिक प्रक्रियाओं का पता लगाने और पहचान करने में समक्ष हैं। ये तस्वीरें विशेषताओं जैसे मृदा प्रकार, पर्वत श्रृंखलाएं, बंजर जमीन, सोने की खदान, जलाशयों, कृषि भूमि, डेल्टा क्षेत्र और शहरी बस्तियां की जानकारी देती हैं।










संबंधित समाचार