पाकिस्तान: सियालकोट में सेना के गोला-बारूद गोदाम में कई विस्फोट, कैंट एरिया में लगातार धमाके

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोला-बारूद गोदाम में कई विस्फोट होने की खबर है। आर्मी के कैंट एरिया में लगातार धमाके सुने जा रहे है। धमाकों के बीच वहां दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सियालकोट में सेना के गोदाम में भारी विस्फोट
सियालकोट में सेना के गोदाम में भारी विस्फोट


नई दिल्ली: पाकिस्तान के सियालकोट में सेना के गोला-बारूद गोदाम में भारी विस्फोटों के होने की खबर है। आर्मी के कैंट एरिया में लगातार धमाके सुने जा रहे है। धमाकों के बीच वहां दहशत का माहौल है। घटना को लेकर पाकिस्तान आर्मी और सरकार की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। घटना को लेकर अभी और ज्यादा विवरण की इंतजार किया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हो रहे इन धमाकों का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। विस्फोटों में फिलहाल किसी के हताहत होने की भी खबर सामने नहीं आयी है। लेकिन वहां भारी दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद

अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका पाक सेना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ या नहीं। यह भी आशंका है कि ये धमाके गोला-बारूद डिपो के पास हुए हों। 

पाकिस्तानी सेना की तरफ से भी अभी तक इस घटना के विवरण की पुष्टि नहीं की है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोली बारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत










संबंधित समाचार