COVID-19 in Haryana: हरियाणा में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर..

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सुबह कोई नया मामला नहीं आया जिससे राज्य में इसके मरीजों की कुल संख्या अब 308 पर ठहर गई है। वहीं इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 224 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय अब केवल 81 मामले ही रह गये हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सुबह कोई नया मामला नहीं आया जिससे राज्य में इसके मरीजों की कुल संख्या अब 308 पर ठहर गई है। वहीं इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 224 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय अब केवल 81 मामले ही रह गये हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सुबह के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के आज झज्जर से चार, सोनीपत से दो और पानीपत में एक मामला सामने आया। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 35079 तक पहुंच गया है जिनमें से 19900 लोगों ने क्वारंटाईन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 154179 निगरानी में हैं। अब तक 25527 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 23368 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 308 पॉजिटिव पाये गये हैं। 1851 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 308 पॉजिटिव मरीजों में से 224 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना के कारण अम्बाला, करनाल और रोहतक में कुल तीन माैतें होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है।(वार्ता)










संबंधित समाचार