राजस्थान आतंकवादी साजिश में फरार सरगना सहित दो आरोपी को NIA ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक और आईईडी सामग्री की बरामदगी से संबंधित मामले के कथित सरगना सहित दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फरार सरगना सहित दो आरोपी को NIA ने दबोचा
फरार सरगना सहित दो आरोपी को NIA ने दबोचा


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक और आईईडी सामग्री की बरामदगी से संबंधित मामले के कथित सरगना सहित दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि दोनों मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूसुफ आईएसआईएस से प्रेरित ‘एसयूएफए’ आतंकवादी संगठन के कथित सदस्य हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रतलाम के रहने वाले दोनों लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।

एजेंसी ने एक बयान में बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से एजेंसी को ‘स्लीपर मॉड्यूल’ के साथ संगठन के संबंधों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर छापेमारी, मॉड्यूल का नेता समेत 15 सदस्य गिरफ्तार

इसके अनुसार गिरफ्तार किये गये लोग अपनी गिरफ्तारी से पहले आईएसआईएस की विचारधारा कथित तौर पर फैलाने में लगे हुए थे।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने पहले 2022 के मामले में वांछित आरोपियों के पास से विस्फोटक और आईईडी लगाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों को जब्त किया था।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दाखिल किया था।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने ‘‘राजस्थान और भारत में अन्य स्थानों पर आतंक फैलाने के लिए आईईडी लगाने के लिए सामग्री खरीदी थी।’’

यह भी पढ़ें | विस्फोटकों और हथियारों के मामले में एनआईए की बडी कार्रवाई, म्यांमार नागरिक समेत तीन लोग गिरफ्तार

एजेंसी ने बताया कि दोनों ने षडयंत्रकर्ता इमरान खान के कुक्कुट पालन फार्म में अपने सह-अभियुक्तों को इन उपकरणों को बनाने का प्रशिक्षण दिया था।

उसने बताया कि एनआईए ने पिछले महीने कुक्कुट पालन फार्म को कुर्क किया था।

एजेंसी ने बताया कि दोनों पिछले साल मुंबई भाग गये थे और पुणे बस गये थे जहां उन्होंने पिछले साल आईईडी के लिए कम से कम दो प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की थी।










संबंधित समाचार