India COVID-19 Update: देश में कोरोना के ताजा आंकड़ें देखकर हैरान रह जायेंगे आप
देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 1993 नए मामले सामने आये हैं तथा 73 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1147 हो गयी है।
नयी दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 1993 नए मामले सामने आये हैं तथा 73 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1147 हो गयी है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 35043 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 564 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8889 पर पहुंच गयी है।
73 deaths and 1993 new cases reported in the last 24 hours in the country due to #Coronavirus. https://t.co/WopI0vYyw0
— ANI (@ANI) May 1, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 583 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10498 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 459 हो गयी है। वहीं राज्य में 1773 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
International: फ्रांस, ब्रिटेन में ऐप के जरिए रखी जाएगी कोरोना संक्रमण पर नजर
गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 313 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4395 हो गयी है तथा 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 214 पर पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक हुई है और पिछले 24 घंटाें में 76 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3515 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1094 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
3 deaths and 33 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today, taking the total number of cases to 2617 including 61 deaths: State Health Department pic.twitter.com/NoughIQxfF
— ANI (@ANI) May 1, 2020
वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 146 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2584 हो गया। राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 58 हो गई है। तमिलनाडु में 161 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2323 हो गई तथा अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2660 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 137 हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 664 हुई
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 69 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2203 हो गई है तथा अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में अभी तक 513 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 26 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1038 हो गयी तथा अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में दो नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 497 पहुंच गयी है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1403 और कर्नाटक में 565 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 21 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 614 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 33, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।(वार्ता)