इस राज्य में में होगा राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

डीएन ब्यूरो

सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के 71वें सत्र का आयोजन असम के गुवाहाटी में दो से नौ फरवरी के बीच किया जायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एलीट स्पोर्ट्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सनी भंडारकर
एलीट स्पोर्ट्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सनी भंडारकर


नयी दिल्ली: सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के 71वें सत्र का आयोजन असम के गुवाहाटी में दो से नौ फरवरी के बीच किया जायेगा।

टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता एलीट स्पोर्ट्स इंडिया ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच ईएसआई लाइव यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगे।एलीट स्पोर्ट्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सनी भंडारकर ने कहा, “वॉलीबॉल एक खेल के रूप मेें भारत में हमारी प्राथमिकताओं में रहा है।

जब हमने शुरुआत की थी तब हम जानते थे कि हमारे पास ज्यादा दर्शक नहीं होंगे और यह सफर लंबा होगा, लेकिन हमने विश्वास किया कि हम इसपर काम कर सकेंगे और आज हम यहां हैं।”भंडाकरकर ने कहा, “भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) के सीईओ राम अवतार सिंह जाखड़ और अध्यक्ष प्रोफेसर अच्युता सामंत ने भी हमारे संबंध का बहुत सहयोग किया है, जिससेे हमें इस खेल को अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिली है।”

राष्ट्रीय टूर्नामेंट में वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ वॉलीबॉल खिलाड़ियों की नयी पौध भी मैदान में उतरेगी। टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण ईएआई लाइव यूट्यूब चैनल पर दो फरवरी से शुरू होगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार