आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापे मारे, एक व्यक्ति हिरासत में

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत और कनाडा में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई के संबंध में छह राज्यों में 51 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई
आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत और कनाडा में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई के संबंध में छह राज्यों में 51 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोहों के साथियों से जुड़े तीन मामलों में छह राज्यों में 51 स्थानों पर तलाशी ले रही है।’’

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

उन्होंने बताया कि छापों के दौरान अर्श दल्ला गिरोह के एक साथी को हिरासत में लिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई जेल में है जबकि गैंगस्टर से आतंकवादी बना अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला कनाडा में है और दविंदर बंबीहा 2016 में पंजाब पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था।

यह भी पढ़ें | NIA: आतंकी लखबीर सिंह संधू की गिरफ्तारी के लिए सूचना पर इनाम की घोषणा की










संबंधित समाचार