Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: घिरोर में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, आरोपी अब तक फरार

मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसे लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri News: घिरोर में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, आरोपी अब तक फरार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को  कथित तौर पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोसमा निवासी कासिम नामक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित पिता ने थाना घिरोर में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, घटना के 5-6 दिन बाद भी न तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न ही लड़की का कोई सुराग मिला है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है, जिसके चलते परिवार में भय और तनाव का माहौल है।

लड़की के पक्ष में थाना पहुंचे ग्रामीण 

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तुरंत कदम उठाने चाहिए।

लड़की के पक्ष में थाना घिरोर पहुंचे गांव के एक युवक ने बताया कि लड़की कोसमा सब्जी लेने आई थी। इस दौरान दूसरे धर्म के एक लड़के ने जबरदस्ती उठा लिया। हमने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, लेकिन अब तक उस लड़के के खिलाफ पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकी है। घटना को 5-6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपी के घर का कोई भी सदस्य पकड़ा नहीं गया है। 

उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द एक्टिव हो और लड़की को वापस लाया जाए। उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहींं होती तो वे जिला प्रदेश से लेकर मुख्यमंत्री से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे। 

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

लड़की के पक्ष में थाना घिरोर पहुंचे एडवोकेट विनय यादव ने बताया कि लड़की सब्जी लेने आई थी, उसे गैर-समुदाय के लोगों ने जबरदस्ती अगवा कर लिया। लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, इसलिए हमारा समस्त गांव थाने पर आया है। ताकि कासिम को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि, परिजनों की नाराजगी बनी हुई है, और उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version