महराजगंज पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बोला योगी सरकार पर हमला, जुटी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम दास पटेल और एमएलसी संतोष यादव ने सोमवार को यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान जमकर भीड़ देखने को मिली। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोले सपा नेता



महराजगंज: जनपद के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम दास पटेल और एमएलसी संतोष यादव ने सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा नेताओं ने कहा कि योगी सरकार की नाकामियों के कारण यूपी की जनता त्रस्त है। राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी चरम पर है और योगी सरकार आये दिन अपने प्रचार अभियानों में जुटी हुई है। इस दौरान उन्होंने सांसद पंकज चौधरी को मंत्री बनाये जाने को लेकर भी नया दावा और खुलासा किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम दास पटेल ने कहा कि  बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है और जनता इससे छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनने जा रही है। 

सपा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल 

अपने संबोधन में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि कोरोना में मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ प्रधानमंत्री को लेटर लिखा था, जिससे नाराज़ होकर एक कुर्मी को मंत्री पद से हटा दिया गया और दूसरे कुर्मी सांसद पंकज चौधरी को मंत्री बना दिया गया।  

इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सपा महासचिव आमिर खान, फरेन्दा विधान सभा के नेता सैयद अरशद, पनियरा विधान सभा के नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, नरेन्द्र भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव, शैलेश अग्रवाल, शमशुद्दीन अली, सदानंद यादव,  निर्मेष मंगल, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, तसउव्वर हुसैन समेत सैकडों लोग मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार