महाकुंभ में लगी आग, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, बनाई गई स्पेशल टीम

डीएन ब्यूरो

महाकुंभ में रविवार को अचानक आग लग गई। आग से निपटने के हाईटेक सिस्टम की वजह से केवल 20 मिनट में ही भयावह आग पर काबू पाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी जानकारी

महाकुंभ में आग लगने की होगी जांच
महाकुंभ में आग लगने की होगी जांच


प्रयागराज: रविवार को महाकुंभ मेले में सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों को हड़कंप मच गया। करीब 250 टेंट इस आग की लपटों में चपेट में आ गए। वहीं हदसे में दे लोग झुलस गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।

आग लगने से मचा हड़कंप

महाकुंभ मेले में रविवार शाम एक शिविर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं मौके पर पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। वहीं दो लोग आग का चपेट में आ गए। बता दें उस दौरान सीएम योगी भी मेले में मौजूद थे। ह भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 

मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं पीएम मोदी को भी घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं, आग लगने की घटना के लिए मजिस्ट्रेटी जांच आदेश दिए हैं। इस जांच के लिए एडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम बनाई गई है।

सुविधा के इंतजाम

महाकुंभ में आग लगते ही उसका पता लग सके इसके लिए 52 वॉच टावर लगाए गए हैं। इन वॉच टावर्स पर हमेशा अग्निशमन कर्मी बैठे रहते हैं। हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस इन वॉच टावर्स से ही महाकुंभ में लगी आग को सबसे पहले देखा गया। खुद फायर कर्मियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और अगले एक मिनट में फायर की एक गाड़ी पहुंच गई।