महाराष्ट्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, जानिए क्या है ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 367 जबकि महाराष्ट्र में 803 नए मामले सामने आए। संक्रमण से हिमाचल में एक मरीज की मौत हुई जबकि महाराष्ट्र में तीन और लोगों ने जान गंवाई। दोनों राज्यों मे स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 (फाइल)
कोविड-19 (फाइल)


हिमाचल प्रदेश: बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 367 जबकि महाराष्ट्र में 803 नए मामले सामने आए। संक्रमण से हिमाचल में एक मरीज की मौत हुई जबकि महाराष्ट्र में तीन और लोगों ने जान गंवाई। दोनों राज्यों मे स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मरीजों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,933 हो गई है। वहीं, शिमला में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई।

विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को मिले 367 संक्रमितों में से कांगड़ा में 85, मंडी में 76, हमीरपुर में 50, बिलासपुर में 31, सोलन में 24, सिरमौर और चंबा में 20-20, शिमला में 19 , कुल्लू में 15, ऊना में 13 और लाहौल एवं स्पीति और किन्नौर जिलों में सात-सात मरीज मिले।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, हजार के पार हुए नए मामले, देखिये आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट

राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार से चिंतित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया था।

वहीं, महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को सामने आए 803 नए मामलों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,874 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,454 हो गई ।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नये मामले, दो मरीजों की मौत

 










संबंधित समाचार