USA vs UAE: जानिए कौन हैं मिलिंद कुमार, जिन्होंने मचाया भारी कोहराम

डीएन संवाददाता

अमेरिका और यूएई के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कप लीग दो 2023-27 मैच में अमेरिकी खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने 155 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। जानिए भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के बारे में महत्वपूर्ण बातें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका और यूएई मैच पर सबकी नजरें
अमेरिका और यूएई मैच पर सबकी नजरें


नामीबिया: अमेरिका और यूएई (USA vs UAE) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कप लीग दो (ICC Cricket World Cup League Two) 2023-27 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) का यह फैसला उनकी टीम के लिए बेहद भारी साबित हुआ। 

बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम के बल्लेबाजों ने मैदान पर चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात की, जिसने यूएई टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाकर रख दिए। अमेरिका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

मिलिंद कुमार

अमेरिका की तरफ से मिलिंद कुमार ((Milind Kumar)ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 155 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सैतेजा मुक्कमल्ला (Saiteja Mukkamalla)ने भी शानदार शतक ठोकते हुए 99 गेंदों में 107 रन बनाए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल

मिलिंद कुमार की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने 2011 में दिल्ली के लिए बीसीसीआई प्रथम श्रेणी (First Class Cricket)और लिस्ट-ए में डेब्यू किया था। यूएसए जाने से पहले उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में सात सीज़न खेले थे। 

42.73 की औसत से 2222 रन

कुमार ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.68 की औसत से 2988 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट के 72 मैचों में 42.73 की औसत से 2222 रन बनाए। मिलिंद दिल्ली के अलावा सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के लिए भी खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2018-19 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सीज़न में सिक्किम की तरफ से खेलते हुए 1331 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। 

इसके अलावा मिलिंद आईपीएल (IPL) में भी दिल्ली और बेंगलुरु टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी डेब्यू करने को मौका नहीं मिला। 

कुछ ऐसा रहा है अब तक का करियर
मिलिंद यूएसए के लिए अब तक अपने इंटरनेशनल करियर (Milind Kumar career) में कुल 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.80 की औसत के साथ 354 रन बना लिए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टी-20 मैचों में कुल 50 रन बनाए हैं।