MCD Election: ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करने के लिए ‘‘छोटा रिचार्ज’’ शब्द का इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुसलमानों को ‘बदनाम’ किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी


नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करने के लिए ‘‘छोटा रिचार्ज’’ शब्द का इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुसलमानों को ‘बदनाम’ किया तथा वह “नरेंद्र मोदी के सभी रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं।

चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में सीलमपुर से एआईएमआईएम के प्रत्याशी का प्रचार करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान केजरीवाल गायब हो गए थे जबकि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग में प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध बोले थे। (भाषा)










संबंधित समाचार