Crime in UP: यूपी पुलिस की सुरक्षा खुद खतरे में, कानपुर में सिपाही की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से किये कई वार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की सुरक्षा की खुद खतरे में है। कानपुर में तैनात एक सिपाही की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कानपुर: उत्तर प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा की खतरे में दिखाई दे रही है। कानपुर में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिपाही के गले पर धारदार हथियार से कई बार वार करके सिपाही को मौत के घाट उतार दिया गया।  मौत के घाट उतार गये सिपाही की 22 अप्रैल को ही शादी हुई थी। सिपाही की हत्या से पुलिस विभाग सकते में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

यह घटना कानपुर आउटर की है। यहां बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गुरूवार सुबह सिपाही सिपाही का खून से लथपथ शव उसके कमरे से बरामद किया गया। उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। मृतक सिपाही देश दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था।  दीपक बिल्हौर थाने में पोस्ट था और प्रेमनगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। 

जानकारी के मुताबिक मारे गए सिपाही दीपक की पिछले महीने 22 अप्रैल को शादी मैनपुरी की दिव्या से हुई थी। हत्या किसने और क्यों की इस सवाल के जवाब तलाशे जा रहे हैं। 

इस मामले को लेकर एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि सिपाही की मौत की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिपाही अकेला रहता था। मौक से फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकठ्ठा किये जा रहे हैं, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, हमारी कई टीम जांच में लगी है।










संबंधित समाचार