Jammu: गणतंत्र दिवस, राम मंदिर कार्यक्रम से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ाई गई
गणतंत्र दिवस और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: गणतंत्र दिवस और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा सहित पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।'
यह भी पढ़ें |
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोरदार तैयारियां, जानिये श्रद्धालुओं की ‘टेंट सिटी’ के बारे में
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने यहां शहर तथा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में वाहनों और राहगीरों की जांच तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज जांच बिंदुओं और नाकों सहित जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को महत्वपूर्ण इलाकों में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खरगे, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं को निमंत्रण
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने सोमवार को सभी खुफिया एजेंसियों को जानकारी जुटाने का निर्देश दिया ताकि राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्व जम्मू क्षेत्र में अपने नापाक मंसूबों में सफल न हो सकें।