चीन के साथ लगे सीमांत इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जयशंकर का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में चीन के साथ लगते सीमांत इलाकों समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर


नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में चीन के साथ लगते सीमांत इलाकों समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को दी सरकार से संबंधित ये खास जानकारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा कि उत्तरी सीमा पर बुनियादी ढांचा मजबूत करने से राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष मौजूद चुनौतियों के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया की राह तय होगी।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर अफगान सिख शरणार्थियों, यूक्रेन के छात्रों से मुलाकात करेंगे

जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के साथ भारत ‘कनेक्टिविटी’ बढ़ा रहा है। विदेश मंत्री ने बताया कि भूटान और असम के बीच रेल संपर्क स्थापित करने के लिए भारत पड़ोसी देश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।










संबंधित समाचार