IPL 2023: डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए राहुल, जांघ की सर्जरी करायेंगे, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शुक्रवार को स्वयं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर कर दिया और मेडिकल टीम की सलाह पर उनकी जांघ की सर्जरी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल जांघ की सर्जरी करायेंगे
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल जांघ की सर्जरी करायेंगे


नयी दिल्ली: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शुक्रवार को स्वयं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर कर दिया और मेडिकल टीम की सलाह पर उनकी जांघ की सर्जरी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ लगी चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए बयान में कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा। भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा। यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सतर्कता से विचार और चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी।’’

राहुल ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है।’’










संबंधित समाचार