भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने जीती एक बाजी, जानिये ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के ये बड़े अपडेट
भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक बाजी जीती, एक ड्रॅा खेली और एक गंवाई । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जगरेब: भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक बाजी जीती, एक ड्रॅा खेली और एक गंवाई ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनंद ने चौथे दौर में इवान सारिच को हराया लेकिन उसके बाद फेबियानो कारूआना से ड्रॉ खेला और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार गए ।
आनंद के हमवतन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दो जीत और एक ड्रॉ के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए ।
गुकेश ने कोंस्टेंटिन लुपुलेस्कू और सारिच को हराने के बाद रिचर्ड रैपोर्ट से ड्रॉ खेला ।
दूसरे दिन के बाद इयान नेपोम्नियाची और कारूआना के साथ आनंद आठ अंक लेकर शीर्ष पर हैं । दूसरे स्थान पर गुकेश और जान क्रिस्टोफ डुडा हैं जिनके सात अंक हैं ।
कार्लसन ने दूसरे दिन कारूआना और फिरोजा के खिलाफ पराजय का सामना किया लेकिन आनंद को हराया ।