Success Tips: आप भी डेंटिस्ट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर, तो जानें क्या है तरीका और संभावनाएं
आज के समय में डेंटिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए डेंटिस्ट्री में भविष्य बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें
नई दिल्लीः हेल्थ केयर के क्षेत्र में दांतों की चिकित्सा एक लोकप्रिय करियर है। इस स्पेशलाइजेशन के बाद आपको देश के साथ-साथ विदेश में भी बेहतरीन करियर ऑप्शन मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए डेंटिस्ट्री में भविष्य बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है। इसके बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
यह भी पढ़ें |
Success Tips: आप भी कर रहे हैं CTET परीक्षा की तैयारी तो इन बातों का रखें खास ध्यान
यह कोर्स चार साल का है। बीडीएस के बाद, छात्र को कम से कम एक साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है। बीडीएस के कोर्स के लिए नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की जाती है।
बीडीएस की डिग्री हासिल करने के बाद सबसे पहले आपको जूनियर डॉक्टर के रूप में नियुक्ति मिलती है। इस क्षेत्र में शुरुआती न्यूनतम आय चार लाख रुपये प्रति वर्ष होती है। धीरे-धीरे अनुभव हो जाने पर यह आय दस लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Success Tips: इन तीन चीजों पर देंगे ध्यान देंगे तो सफलता की सीढ़ी होगी आसान