Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के महोबा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार भाई-बहन की मौत

महोबा जिले में कानपुर-सागर मार्ग पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गयी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के महोबा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार भाई-बहन की मौत

महोबा (उप्र):महोबा जिले में कानपुर-सागर मार्ग पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश में श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर शाम कानपुर-सागर मार्ग पर बरा गांव के नाले के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सुनील कोरी (25) और उसकी सगी बहन गीता (17) की मौके पर ही मौत हो गयी। इसी बाइक पर सवार सुनील की पत्नी रामरती (22) और उसका दो साल का बेटा अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसएचओ ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के सागर जिले के मुड़हरा गांव के रहने वाले हैं और महोबा जिले में बिलहरी गांव के देवस्थान से शुक्रवार की देर शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया, जिसे नौगांव थाना पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भाई-बहन के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

 

Exit mobile version