बिहार पुलिस को बदमाशों ने दी चुनौती, लूट के बाद युवक की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

बिहार से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। फ्लिपकार्ट गोदाम में लूट को अंजाम देने आए चोरों ने डिलीवरी बॉय की ली जान। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरामामला

कंपनी में लूट के बाद युवक की हत्या
कंपनी में लूट के बाद युवक की हत्या


मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने रविवार रात फ्लिपकार्ड कंपनी के गोदाम को अपना निशाना बनाया। चोर लूट के इरादे से गोदाम में घुसे थे। चोरों ने एक डिलीवरी बॉय को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

फ्लिपकार्ट कंपनी में डकैती

यह मामला मुजफ्फपुर का है, जहां रविवार रात बदमाशों ने फ्लिपकार्ट कंपनी को अपना निशाना बनाया है। कंपनी में घुसकर बदमाशों ने 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और इसके बाद एक डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या कर दी। 

डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली

मृतक की पहचान मनियारी इलाके के प्रकाश मिश्रा के रूप में की गई। घायल प्रकाश मिश्रा की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई है।

सूचना मिलने पर एसएसपी सुशील कुमार, नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा के साथ सदर समेत कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले की जांच में जुटि पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने कर्मियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद कार्यालय व गोदाम में लगे सीसी कैमरे को खंगाला। इसमें बदमाशों की करतूत कैद हुई है।

पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई बदमाश की बाइक जब्त कर ली है। सूचना संग्रह कर विशेष पुलिस टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।