UP Board 10th Result 2020: जुड़वा भाई-बहन की कहानी सुन आप भी करेंगे तारीफ, कुछ तरह लिखी सफलता की कहानी

डीएन ब्यूरो

कल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए हैं। इस परीक्षा में कई छात्र-छात्रों ने सफलता के झंडे गाढ़े हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं जुड़वा भाई-बहन की कहानी जिन्होनें इस परीक्षा में सफलता तो हासिल की ही है, साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना डाला है। पढ़ें ये खास खबर..

जुड़वा भाई-बहन ने बनाया रिकॉर्ड
जुड़वा भाई-बहन ने बनाया रिकॉर्ड


लखनऊः राजधानी में 10वीं की कक्षा में जुड़वा भाई-बहन के जैसे ही नंबर आए हैं। ये कहानी सुनने में भले ही फिल्मी लगे पर है हकीकत।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लखनऊ में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभिजीत का सपना है डाक्टर बनना  

लखनऊ के सरोजनीनगर सराफत नगर में जुड़वा भाई-बहन सिद्धार्थ और अपूर्वा राजपूत के 10वीं में एक जैसे ही नंबर आए हैं। दोनों के नंबर 81.67 फीसद नंबर हैं। दोनों का रिजल्ट आने के बाद हर जगह एक ही चर्चा है कि ये कैसे संभव है। दोनों भाई-बहन ने बताया कि दोनों एक साथ ही स्कूल से आते थे और एक साथ ही पढ़ाई भी करते थे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल टॉपर रिया जैन ने बतायी अपने सफलता की कहानी

परीक्षा के समय दोनों का सेंटर अलग-अलग आया था। फिर भी दोनों के बिल्कुल एक जैसे नंबर आने से हर कोई हैरान है। दोनों भाई बहन का सपना भी एक ही है। दोनों ही एयरफोर्स में ऑफिसर बनना चाहते हैं। उनके पिता एक ऑटो चालक हैं और कड़ी मेहनत करके दोनों बच्चों को पढ़ाते हैं।