टिक टॉक पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ‘टिक टाॅक ऐप’ पर प्रतिबंध संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई इस दिन करेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ‘टिक टाॅक ऐप’ पर प्रतिबंध संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 15 अप्रैल को करेगा। शीर्ष अदालत ने टिक टॉक ऐप बनाने वाली चीन की कंपनी ‘बाइटडांस’ की याचिका की सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की।

 

गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने गत तीन अप्रैल को इस ऐप के जरिये अश्लील और अनुचित सामग्री परोसे जाने की चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र को ‘टिक टॉक’ ऐप पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था, जिसे ऐप कंपनी ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। उच्च न्यायालय ने मीडिया को ‘टिक टॉक’ से बनाई गई वीडियो क्लिप का प्रसारण नहीं करने का निर्देश दिया। ऐप के जरिये उपयोगकर्ता छोटे वीडियो बनाते हैं और उन्हें साझा करते हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार