हापुड़ लाठीचार्ज मामला : इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल खत्म, आज से अदालतों में काम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी पिछले एक पखवाड़े से जारी वकीलों की हड़ताल आज समाप्त करने का फैसला किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल खत्म
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल खत्म


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी पिछले एक पखवाड़े से जारी वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त करने का फैसला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय सर्वसम्मति से वापस ले लिया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी की बड़ी खबर: वकीलों की हड़ताल खत्म, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बार काउंसिल की शिकायत पर विशेष समिति गठित करने का दिया आदेश

उन्होंने कहा कि हड़ताल वापस लिए जाने के साथ ही वकीलों ने न्यायिक कार्य करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना शुरू कर दिया है।

राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ वार्ता के बाद राज्यभर में वकीलों की हड़ताल वापस लेने की देर रात घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें | Lawyers' Strike in UP: यूपी के अधिवक्ता आज और कल भी हड़ताल पर, जानिये आपातकालीन बैठक में लिए गये ये फैसले

प्रदेश की जनपद अदालतों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार से न्यायिक कार्य बहाल हो गया।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के अगले दिन यानी 30 अगस्त से इलाहाबाद उच्च न्यायालय और प्रदेश की जनपद अदालतों के अधिवक्ता हड़ताल पर थे।










संबंधित समाचार