Site icon Hindi Dynamite News

भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में रखा कदम

नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में कदम रख दिया है। दोनों देशों के लोग अब डिजिटिल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर क्यूआर कोड स्कैन कर लेनदेन कर सकेंगे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में रखा कदम

सोनौली बॉर्डर (महराजगंज): नेपाल सरकार ने भारतीय पर्यटकों सुविधा के लिए नेपाल में फोन पे की शुरुआत कर दी है। अब से सभी भारतीय पर्यटक नेपाल में आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। नकदी ले जाने और मुद्रा विनिमय की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा 1 मार्च, 2024 से शुरू कर दी गई है। फ़ोन पे ने इस सुविधा को नेपाल के ई-सेवा, खलती वालेट सहित अन्य बैंकों के साथ समझौता किया है।
नेपाल ने भी डिजिटल की दुनिया में रखा कदम 
भारत के इस सहयोग से नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में कदम रखा है। दोनों देशों के लोग अब डिजिटिल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर क्यूआर कोड स्कैन कर लेनदेन कर सकेंगे। बुधवार से इसकी शुरुआत सिटिजन बैंक इंटरनेशनल और ज्योति विकास बैंक से हुई है।
पांच हजार रुपये के लेनदेन से सेवा शुरू
भारत के फोन-पे, भीम तथा यूपीआई के माध्यम से नेपाल में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया गया। अभी पांच हजार रुपये के लेनदेन के साथ सेवा शुरू की गई है। नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सीमा बढ़ाई जाएगी।
दोनों देशों के नागरिकों को आसानी 
डिजिटल पेमेंट लागू होने से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी हो गई है। डिजिटल पेमेंट लागू होने से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी होगी। बीते महीने दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच समझौता हुआ था। 

जानें कैसे होगा उपयोग
फोन-पे और भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपी सीआई) के बीच हुए समझौते के बाद यह सुविधा शुरू हुई है। नेपाल में फोन पे की शुरुआत करने के लिए, भारतीय उपयोगकर्ताओं को केवल अपने फोन-पे या “बीएचआईएम” ऐप में “इंटरनेशनल यू पी आई पेमेंट्स” को सक्रिय करना होगा और फिर नेपाल में किसी भी व्यापारी के फोन पे  क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करना होगा।

नेपाल में इस सुविधा के फायदे 
नेपाल में फोन पे की शुरुआत भारतीय पर्यटकों और अन्य वहां काम करने वाले भारतीयों के लिए वरदान साबित होगी। इससे न केवल नकदी ले जाने और मुद्रा विनिमय की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, बल्कि यह लेनदेन को आसान, तेज और अधिक सुविधाजनक बना देगी। फोन-पे सेवा नेपाल में पहले से ही मौजूद कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों, जैसे ई-सेवा और खलती वालेट के साथ एकीकृत है, जिससे व्यापारियों के लिए भी भुगतान स्वीकार करना आसान हो जाता है।

व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा
यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जो भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। यह दोनों देशों के लोगों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा।

महत्वपूर्ण जानकारी
यह सुविधा फिलहाल केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है, नेपाली नागरिक अभी भी भारत में फोन-पे का उपयोग करके भुगतान नहीं कर सकते हैं। फोन-पे नेपाल राष्ट्र बैंक से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है ताकि नेपाली नागरिकों को भी भारत में फोन-पे का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति मिल सके। 

Exit mobile version