गोरखपुर: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभाीर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गया और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खूबर

हादसे में घायल का दृश्य
हादसे में घायल का दृश्य


गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के गोला-उरूवा सड़क मार्ग पर साईजोत तिराहे के पास रविवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नौकापुरा संसारपार निवासी राकेश यादव (22) पुत्र रविंद्र यादव अपनी बाइक (UP 53 DM 5210) से गोला की ओर जा रहे थे। वहीं, गोला थाना क्षेत्र के कोहड़ी बुजुर्ग निवासी भोला (50) पुत्र राममुरत हरिजन अपनी बाइक (UP 53 EW 5940) से विपरीत दिशा से आ रहे थे। साईजोत तिराहे के पास दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि भोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेजा। जहां डॉक्टरों ने भोला को मृत घोषित कर दिया, जबकि राकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इलाके में शोक की लहर

इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से।










संबंधित समाचार