Gold Rate Today: सोना 30 रुपये टूटा, चांदी लगातार दूसरे दिन स्थिर
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।
हालांकि, चांदी की कीमत 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर लगातार दूसरे दिन स्थिर बनी रही।
यह भी पढ़ें |
Bullion Market: सोना 110 रुपये टूटा, चांदी में 550 रुपये की गिरावट,देखें आज का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में थोड़ा नकारात्मक कारोबार हुआ। यह पिछले बंद भाव से 30 रुपये नीचे आ गया।
वैश्विक बाजारों में दोनों धातुएं कमजोर बंद हुईं। जहां सोना गिरावट के साथ 1,994 डॉलर प्रति औंस रहा, वहीं चांदी नुकसान के साथ 23.66 डॉलर प्रति औंस रह गई।
गांधी ने कहा कि ताजा अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के आने के बाद बॉन्ड आय बढ़ने से सोने में गिरावट आई है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई जारी रहने की आशंका है। इसके अलावा कारोबारी मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण पर फेडरल रिजर्व के अगले कदमों का अनुमान लगाने के लिए इस सप्ताह कई रिपोर्ट पर नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें |
सोना चला तेज, चांदी में गिरावट, जानिये सर्राफा बाजार का ताजा हाल
इस बीच, वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर अनुबंध 48 रुपये बढ़कर 61,072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही एक्सचेंज पर चांदी का दिसंबर अनुबंध 114 रुपये उछलकर 72,940 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।