सोना टूटा, चांदी भी हुई कमजोर, जानिये सर्राफा बाजार का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 300 रुपये टूटा, चांदी भी कमजोर
सोना 300 रुपये टूटा, चांदी भी कमजोर


नयी दिल्ली:  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 300 रुपये टूटकर 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमतें गिरकर 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 300 रुपये कम है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,895.5 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 22.65 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘हाल ही में बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी आय में तेजी आने से सोने की कीमतें पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मौद्रिक नीति को सख्त करने की उम्मीदों को बल मिला है।’’










संबंधित समाचार