Entertainment: 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' में शामिल होंगे शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा
कोरोना वायरस 'कोविड 19' से लड़ाई के लिए वैश्विक स्तर पर फंड जुटाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल को एक विशेष प्रसारण 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लेडी गागा, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा समेत दुनिया के 25 जाने माने सेलिब्रिटी एक साथ दिखेंगे।
![शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा](https://static.dynamitenews.com/images/2020/04/07/entertainment-shahrukh-khan-priyanka-chopra-to-join-one-world-together-at-home/5e8c182d204c8.jpeg)
जिनेवा/नयी दिल्ली: कोरोना वायरस 'कोविड 19' से लड़ाई के लिए वैश्विक स्तर पर फंड जुटाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल को एक विशेष प्रसारण 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लेडी गागा, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा समेत दुनिया के 25 जाने माने सेलिब्रिटी एक साथ दिखेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस ए. गेब्रियेसस ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस कार्यक्रम का आयोजन 'ग्लोबल सिटिजन' के साथ मिलकर किया जा रहा है। लेडी गागा इसकी मुख्य क्यूरेटर हैं। इसमें मनोरंजन की दुनिया के नामचीन हस्तियों के साथ ब्रिटेन के जाने माने फुटबॉलर डेविड बेकहम भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
Entertainment: बढ़ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का इंतजार, अब इस डेट पर होगी रिलीज
बॉलीवुड से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
लेडी गागा ने बताया कि इस प्रसारण के जरिए डब्ल्यूएचओ द्वारा बनाये गये 'कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड' के लिए पैसा जुटाना है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ सीधे लड़ाई में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जुटाई गई राशि उनके लिए निजी बचाव के साधन खरीदने में इस्तेमाल होगी। पिछले एक सप्ताह में 3.5 करोड़ डॉलर जुटाए जा चुके हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Entertainment News: फौजी का किरदार फिर निभाना चाहते हैं शाहरुख खान