Jharkhand Assembly Polls: झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिये पूरा शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव और मतगणना की तारीखें सामने आ चुकी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार


झारखंड: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Election) की तारीखों (Date) का ऐलान कर दिया हैं। निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य की मतदान समेत मतगणना की तारीखों का ऐलान किया।

झारखंड में दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

2.6 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक झारखंड में इस बार 2.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि बॉडर्स पर कड़ी चौकसी रखी जायेगी। साथ ही किसी भी प्रलोभन पर सख्त निगरानी रहेगी। 

चुनाव आयोग ने राज्य में दो चरणों में चुनाव कराने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि झारखंड में नक्सलीवाद के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं हैं, इसीलिए झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जायेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/