Beauty Hacks: क्या आप जानते हैं जिस केले के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं उसके हैं अनेकों फायदे

डीएन ब्यूरो

हम सभी अक्सर केले के छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके स्किन से लेकर दातों तक के लिए काफी फायदेमंद है..

जानें केले के छिलके के फायदे
जानें केले के छिलके के फायदे


नई दिल्लीः ऐसा कहा जाता है कि अक्सर जिस चीज को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, अक्सर वो बहुत काम की चीज होती है। ऐसा ही कुछ है केले के छिलके के साथ। चलिए आज आपको बताते हैं केले के छिलके से होने वाले कई फायदों के बारे में।

1. केले का छिलका झुरिर्यों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियों से बचाकर रखता है।

2. अगर आपको भी ब्लैकहेड की परेशानी है तो केले के छिलके का इस्तेमाल करें। इसके लिए  लिए केले के छिलके को मसलकर इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस और चुटकीभर बेंकिंग पाउडर मिलाएं। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं कर 10 मिनट बाद धो लें।

3. एक हफ्ते तक हर सुबह उठने के बाद एक केले के छिलके को दांतों पर अच्छी तरह रगड़ें फिर कुल्ला कर लें। इससे दांतों का पिलापन दूर हो जाएगा।