Maha Kumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की ये अनोखी बात जान हैरान रह जायेंगे आप
महाकुंभ में बड़ी मात्रा में विदेशी श्रद्धालु भी इस महाआयोजन में पहुंच रहे हैं। अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर
प्रयागराज: सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं का जोश और श्रद्धा का भाव देखने को मिल रहा है। त्रिवेणी संगम पर 12 साल बाद लगे महाकुंभ मेला को लेकर लाखों श्रद्धालु हर रोज पहुंच रहे हैं। सात दिनों का आंकड़ा सामने आया है। करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। पूरी दुनिया में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा हो रही हैं। कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं। संगम नगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे है। महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं मकर संक्रांति के मौके पर 3.5 करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया। अब यह आंकड़ा बड़ कर 8 करोड़ के पार जा चुका है।
विदेशों से भी बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु
न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से आए भक्ति नरसिम्हा स्वामी ने बताया कि उन्होंने कई वर्षों से महाकुंभ में शामिल होने का सपना देखा था, और इस बार उन्हें यह मौका मिला है। कुंभ के मेले में कई दिग्गज और बड़े लोग भी शामिल हो रहे हैं।
कई प्रकार की सुविधा
इस बार महाकुंभ को कई मयानो में खास माना जा रहा है। कुंभ मेले में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं के लिए बेहद ही शानदार व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु यहां की गई भोजन की व्यवस्था से भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सुरभि शोध संस्थान जैसे समाजसेवी संगठन श्रद्धालुओं के लिए न केवल नाश्ता और खाना उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि उनकी सेवा में भी जुटे हैं।