दिल्ली विधायक निधि को चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये किया गया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक विधायक के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज


नयी दिल्ली: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक विधायक के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा का दो-दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार को सुबह शुरू हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन के एक सदस्य द्वारा एमएलएएलएडी फंड पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारद्वाज ने कहा कि बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 110 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष 100 करोड़ रुपये अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित किये जायेंगे।

मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा के प्रत्येक विधायक को 2018-19 और 2019-20 के दौरान एमएलएएलएडी फंड के तहत 10 करोड़ रुपये प्रदान किए गए, लेकिन कोविड के कारण 2020-21 के दौरान किसी भी विधायक को कोई निधि आवंटित नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बाद 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में प्रत्येक विधायक को एमएलएएलएडी निधि के रूप में चार करोड़ रुपये प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने इसे चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया है।

एमएलएएलएडी निधि विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवंटित की जाती है।










संबंधित समाचार