Bureaucracy: सीनियर IAS अफसर एसएस संधू बन सकते है उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदले जाने के साथ ही मुख्य सचिव के बदले जाने की सुगबुगाहट भी होने लगी है। माना जा रहा है कि आईएएस अधिकारी एसएस संधू राज्य के नये मुख्य सचिव बनाये जा सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड कैडर के आईएएस है एसएस संधू
उत्तराखंड कैडर के आईएएस है एसएस संधू


देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही मुख्य सचिव को भी बदलने की तैयारी हो रही है। 1988 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन हैं। 

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी के साथ ही शासन में केंद्र को एसएस संधू को रिलिव करने के लिये एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्हें रिलिव करने का कारण राज्य के संभिवत मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया जाना बताय गया है।

बता दें कि संधू उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर हैं और 2019 में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था। 

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार संधू को आज ही चेयरमेन एनएचएआई के पद से मुक्त करके उत्तराखंड भेज सकता है, जिसके बाद वे उत्तराखंड के मुख्य सचुव का कार्यभार संभाल सकते हैं।










संबंधित समाचार